WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को फेवरिट करार दिए जाने पर रवि शास्त्री ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा WTC फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा WTC फाइनल

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए ऑस्ट्रेलिया को फेवरिट बताए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ही मैच खेलना है और इसी वजह से किसी को फेवरिट कहना सही नहीं होगा, क्योंकि आपका एक दिन खराब होने पर आप मैच में काफी पीछे हो सकते हैं। रवि शास्त्री के मुताबिक भारतीय टीम के पास पूरी क्षमता है कि वो इस टाइटल को अपने नाम करें।

आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ना है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने के बाद खिलाड़ियों के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना इतना आसान काम नहीं है। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार अभ्यास में जुटे हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पास कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। इंग्लैंड के कंडीशंस को देखते हुए कंगारू टीम का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।

रवि शास्त्री का कहना है कि सिर्फ एक टेस्ट मैच के लिए आप किसी को फेवरिट करार नहीं दे सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "हर कोई ये कह रहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेल रही है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया फेवरिट है। जब एक ही टेस्ट मैच होता है तो एक खराब दिन से आप दिक्कत में आ सकते हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया को भी सावधान रहना होगा।"

भारतीय टीम के पास ICC टाइटल जीतने की पूरी क्षमता है - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा "आईसीसी टूर्नामेंट्स में आपको कंपीट करना होता है। कई बार आपको थोड़े लक की भी जरूरत होती है। मैं ये नहीं कहुंगा कि उन्होंने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। भारत ने काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला है। बस चीजें उनके हिसाब से नहीं गई हैं। ये टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने की पूरी काबिलियत रखती है। जब मैं भी टीम में था तब यही कहता था।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment