भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दो दिग्गज खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह दी है। रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप है और उस पर फोकस करना चाहिए।
दरअसल रवि शास्त्री ने यहां पर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का उदाहरण दिया है। तब एम एस धोनी की अगुवाई में भारत की युवा टीम ने टी20 का टाइटल अपने नाम किया था। रवि शास्त्री के मुताबिक ये भारतीय टीम भी कुछ वैसा ही कर सकती है।
सीनियर प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं संन्यास - रवि शास्त्री
यही वजह है कि उन्होंने कोहली, रोहित और कार्तिक को दूसरे फॉर्मेट पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने सीनियर जर्नलिस्ट अयाज मेमन से बातचीत में कहा,
मैं इस वर्ल्ड कप के बाद भारत की एक नई टीम देख रहा हूं। ये टीम ठीक उस तरह की होगी जैसे 2007 में धोनी की टीम थी, जिसमें तेंदुलकर, द्रविड़ और गांगुली जैसे दिग्गज नहीं थे। धोनी ने युवा टीम के साथ वर्ल्ड कप जिता दिया था। इस बार भी वैसा ही हो सकता है। ऐसा नहीं है कि ये खिलाड़ी अच्छे नहीं हैं लेकिन आप चाहते हैं कि बाकी दो फॉर्मेट्स के लिए ये तैयारी करें। अगले साल वनडे वर्ल़्ड कप है और आप नहीं चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा भार पड़े।
वहीं रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम को अब तक की बेस्ट टी20 टीम करार दिया है। उन्होंने कहा,
पिछले छह-सात साल से मैं सिस्टम का हिस्सा रहा हूं। पहले एक कोच के तौर पर और अब बाहर से मैं देख रहा हूं और मेरे हिसाब से ये भारत की अब तक की बेस्ट टी20 टीम है। सूर्यकुमार यादव चार, हार्दिक पांड्या पांच और ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के छठे नंबर पर खेलने से काफी फर्क पैदा हो जा रहा है। इससे टॉप ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका मिलता है।