इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया है। 40 साल के एंडरसन टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचने वाले 1936 के बाद से सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह विश्व क्रिकेट में लंबे समय तक जेम्स एंडरसन के प्रशंसक रहे हैं और वे भारतीय गेंदबाजों को उनसे सीखने के लिए कहा करते थे।
ICC रिव्यु में बोलते हुए पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि वह इंग्लैंड में भारत के दौरों पर तेज गेंदबाज एंडरसन को फॉलो किया करते थे और उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित थे। शास्त्री ने कहा,
जब मैं बतौर कोच इंग्लैंड के दौरे पर जाता था, तब मैं उन्हें बहुत करीब से देखता था। और मैं उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करता था।
शास्त्री ने आगे बताया कि वह भारतीय गेंदबाजों को एंडरसन के काम की नैतिकता को दिखाते थे, जो उन्हें लगता था कि बाकी लोगों से अलग थी। उन्होंने कहा,
मैं कहूंगा कि वह 20 गेंदें या 25 गेंदें अधिक से अधिक फेंकेगा। लेकिन हर गेंद पर वह अपना सब कुछ दे देता था। और कभी-कभी मैं अपने तेज गेंदबाजों से कहता था, 'बस इसे देखो। बस काम की नैतिकता को देखो।' और यह आधे-अधूरे मन से की गई डिलीवरी नहीं है। वे 15-20 गेंदें जो भी फेंकते थे तो ऐसा लगता था जैसे वह मैच में गेंदबाजी कर रहे हों।
शास्त्री ने कहा कि एंडरसन की सफलता की कुंजी उनकी फिटनेस थी क्योंकि 40 साल की उम्र में बिना फिट हुए खेलना संभव नहीं है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं जेम्स एंडरसन
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम 178 मैचों में 682 विकेट दर्ज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न के विकेटों की संख्या (708) के करीब पहुंच गए हैं और 27 विकेट लेते ही वे वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।