भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान जब टीम इंडिया के सामने नंबर 4 की समस्या बनी हुई थी तो इस पोजिशन पर वो विराट कोहली को खिलाना चाहते थे। रवि शास्त्री ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक अगर किसी मैच में टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो जाता तो फिर विराट कोहली मिडिल में पारी संभालने के लिए बचे रहते।
दरअसल 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के सामने नंबर 4 की समस्या बनी हुई थी। इस पोजिशन पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया था लेकिन इसके बावजूद टीम को कोई बल्लेबाज नहीं मिल पाया था।
विराट कोहली को 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहता था - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक विराट कोहली को उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराने के बारे में सोचा था। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर विराट कोहली को चौथे नंबर पर गेंदबाजी करनी हो तो फिर उन्हें अपनी टीम के हित के लिए ये करना होगा। एक समय ऐसा भी आया था, मतलब कि इससे पहले दो वर्ल्ड कप के दौरान जब मैं 2019 में कोच था, तब मैंने सोचा था कि एमएसके प्रसाद से बात करुं और विराट कोहली को चौथे नंबर पर खिलाऊं ताकि टॉप ऑर्डर उतना हैवी ना रहे। क्योंकि उस वक्त ऐसा था कि अगर आपने दो या तीन विकेट जल्दी गंवा दिया तो फिर टीम नहीं जीत पाएगी और वैसा ही हुआ था। अगर आप विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो चौथे नंबर पर उन्होंने काफी रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के सामने एक बार फिर चौथे नंबर की समस्या बनी हुई है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के इंजरी की वजह से भारतीय टीम की समस्याएं बढ़ गई हैं।