भारतीय क्रिकेट टीम को 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। ऐसे में सबसे ज्यादा बात इस वक्त भारतीय टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर हो रही है। वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है। शास्त्री ने भारतीय टीम की नंबर एक स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का पूरा समर्थन किया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या के होने से टीम को विविधता मिलेगी। हालांकि शास्त्री ने ये भी कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही मुश्किल है। हमारे पास अश्विन और जडेजा के रूप में दुनिया के दो दिग्गज गेंदबाज हैं। वे टीम को विविधता प्रदान करते हैं। एक बार जब हम वहां जाएंगे तो परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लेंगे। हम अभी भी दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। शास्त्री ने कहा कि हार्दिक के टीम में होने से विकल्प बढ़ जाते हैं। अगर एकदम हरी विकेट रही तो ही हम 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेंगे नहीं तो दो स्पिनर के साथ हम मैदान में उतरेंगे। हालांकि अश्विन और जडेजा में से किसी एक को चुनना काफी कठिन रहेगा। इसका फैसला विराट कोहली ही कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यो-यो टेस्ट पास किया गौरतलब है रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के नंबर एक गेंदबाज हैं। हालांकि सीमित ओवरों के प्रारुप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने इनकी जगह ले ली है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये दोनों भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा इस वक्त नंबर तीन और अश्विन नंबर 4 पायदान पर हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।