भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऊपर लगे बॉल टैंपरिंग के आरोपों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया और कहा कि ना तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पर आपत्ति जताई और ना ही मैच रेफरी ने मामले को आगे बढ़ाया तो फिर ये मुद्दा कहां से बनता है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने ये सवाल उठाया कि रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद से छेड़छाड़ की है। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि मोहम्मद सिराज ने जडेजा को कुछ दिया और इसके बाद जडेजा उस पदार्थ को अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगाते देखे गए। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया कि रविंद्र जडेजा पेन रिलीफ क्रीम अपनी उंगली पर लगा रहे थे। वो काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उंगलियों की सूजन को कम करने के लिए उन्होंने ये क्रीम अपने हाथ पर लगाई।
रवि शास्त्री ने पूछे दो बड़े सवाल
रवि शास्त्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सुना है। मैंने दो सवाल पूछे, क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई आपत्ति जताई? जवाब है बिल्कुल नहीं। क्या मैच रेफरी ने इसको लेकर सवाल उठाया उन्होंने सबकुछ साफ कर दिया और मामला यहीं पर खत्म हो जाता है। हम दूसरे लोगों की बात क्यों कर रहे हैं? वैसे भी इस तरह की पिच पर आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। गेंद अपने आप ही टर्न होगी।'
आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर को मैच रेफरी ने इस वीडियो को दिखाया। हालांकि उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन इतना कहा कि वो बस केवल टीम को इस बारे में सूचित करना चाहते थे।