भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल (IPL) में कोच बनने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी वो क्रिकेट से एक ब्रेक लेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे। रवि शास्त्री ने आईपीएल में कोचिंग की भूमिका से इंकार नहीं किया है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। रवि शास्त्री के मुताबिक वो अगला असाइनमेंट ब्रेक के बाद ही लेंगे। शास्त्री के मुताबिक क्रिकेट धीरे-धीरे काफी डेवलप हो रहा है और वो मीडिया और डिजिटल स्पेस का भी हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा,
अगले कदम के लिए अभी बहुत टाइम है। मैं अभी ब्रेक लूंगा और कई सारी स्पोर्टिंग चीजें हैं जिन्हें किया जा सकता है। क्रिकेट एक बहुत बड़ा गेम है और धीरे-धीरे और बढ़ रहा है। मीडिया और डिजिटल और स्पेस भी काफी बढ़ रहा है। इस वक्त मेरी अंगुलियां पांच अलग-अलग दिशाओं में जा रही हैं। मैं निश्चित तौर पर कोचिंग करूंगा। ग्रासरूट लेवल पर मैं काम करूंगा इसमें कोई शक नहीं है। क्या पता आपको आईपीएल में मौका मिल जाए तो मैं उसे ना नहीं कहूंगा। वहीं टीवी में भी काम करने का अवसर रहेगा। हालांकि ये वक्त मेरे लिए ब्रेक का है।
रवि शास्त्री के आईपीएल में अहमदाबाद टीम का कोच बनने की खबर आई थी
आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि रवि शास्त्री आईपीएल में अहमदाबाद टीम के कोच बन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हेड कोच का रोल ऑफर किया गया था और वो खुद आईपीएल टीम की कोचिंग करना चाहते थे। आईपीएल के अगले सीजन से दो नई टीमें हिस्सा लेंगी और टीमों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।