ऋषभ पन्त के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन पर दिए गए बयान पर रवि शास्त्री ने खुद को सही बताते हुए अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने नाराजगी में पन्त के लिए कुछ चीजें कही लेकिन ऐसा नहीं है कि हम उनका समर्थन नहीं करेंगे। आगे रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट उनके सपोर्ट के लिए खड़ा रहेगा।
अपने बयान के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कुछ सही नहीं जा रहा है तो मुझे खिलाड़ियों को ऊपर उठाना होगा। क्या मैं यहां तबला बजाने के लिए आया हूं? यह खिलाड़ी (ऋषभ पन्त) विश्वस्तरीय है, वे घातक और विनाशक साबित हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पन्त को सफल खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें जो सपोर्ट चाहिए, हम देंगे। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने ये बातें कही।
यह भी पढ़ें:श्रीलंकाई टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आएगी, जिम्बाब्वे की जगह खेलेगी टी20 सीरीज
गौरतलब है कि ऋषभ पन्त का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। वेस्टइंडीज दौरे से लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में उनकी फॉर्म खराब रही है। रवि शास्त्री ने कहा था कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। इस बयान पर अपना रुख वही रखने के अलावा इस बार शास्त्री ने पन्त का साथ देते हुए उनका समर्थन करने की बात कही है।
पिछले कुछ समय से पन्त की बल्लेबाजी में खराब शॉट का चयन एक प्रमुख समस्या रही है। क्रीज पर आने के बाद वे फील्डर के हाथ में शॉट खेलकर आउट होते देखे गए हैं। यही वजह है कि उन्हें शॉट चयन की हिदायत कप्तान विराट कोहली ने दी थी। कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी ऋषभ पन्त को लेकर अपनी राय प्रकट की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं