भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंडियन टीम को लेकर एक अहम सुझाव दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम का कप्तान बनाने का सुझाव दिया है। रवि शास्त्री के मुताबिक हार्दिक पांड्या फिटनेस की वजह से टेस्ट क्रिकेट में नहीं टिक पाएंगे और इसी वजह से उन्हें लिमिटेड ओवर्स की कमान सौंपी जानी चाहिए। वो इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। हालांकि रोहित शर्मा भी धीरे-धीरे अब अपने करियर के ढलान की तरफ बढ़ रहे हैं और इसी वजह से रवि शास्त्री का मानना है कि फ्यूचर को देखते हुए वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बना देना चाहिए।
वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को बनाया जाना चाहिए कप्तान - रवि शास्त्री
द वीक से इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने कहा "वर्ल्ड कप के बाद अगर हार्दिक पांड्या की बॉडी पूरी तरह फिट है तो फिर सफेद गेंद की क्रिकेट में उन्हें कप्तान बना देना चाहिए। उनकी बॉडी टेस्ट क्रिकेट का भार नहीं सहन कर सकती है। ये बात पूरी तरह से स्पष्ट है।"
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का हालिया परफॉर्मेंस सही नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम फाइनल में जा पाई। इसके अलावा हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा।
वहीं फ्यूचर को देखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के बारे में बात हो रही है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया था और इसी वजह एक कप्तान के तौर पर उनकी प्रतिभा के ऊपर किसी को शक नहीं है।