भारतीय फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने समरसेट के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट झटके, इसके अ लावा उन्होंने बल्ले से नाबाद 41 रनों की पारी खेली। हालाँकि, उनकी टीम को 132 रनों से हार झेलनी पड़ी।
टॉन्टन में खेले गए इस मुकाबले में समरसेट ने पहली पारी में स्टीवन डेविस और डोमेनिक बेस की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 326 रन बनाये। स्टीवन डेविस ने 74 जबकि डोमेनिक बेस ने 54 रन बनाये। दूसरी तरफ नॉटिंघमशायर की ओर से लुके वुड ने 4 जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट लिए। पहली पारी के जवाब में नॉटिंघमशायर जैक लिब्बी और क्रिस नेश की अर्द्धशतकों के बावजूद 241 रन ही बना सका। लिब्बी ने सर्वाधिक 77 जबकि नेश ने 50 रन बनाये। बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने वाले डोमेनिक बेस ने 5 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों के नाम की भविष्यवाणी की
पहली पारी में बढ़त बनाने वाली समरसेट, दूसरी पारी में महज 169 रनों पर सिमट गयी। समरसेट के बल्लेबाज अजहर अली ने 65 रनों की उपयोगी पारी खेली। दूसरी तरफ आर अश्विन ने 5 विकेट झटके। पहली पारी में 85 रनों की बढ़त के कारण टीम ने 255 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में, मैच की चौथी पारी में नॉटिंघमशायर महज 122 रनों पर ही सिमट गयी। आर अश्विन ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। समरसेट की ओर से ओवर्टन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। अश्विन ने मैच में कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
समरसेट-326 (स्टीवन डेविस 74, लुके वुड-85/4) और 169 (अजहर अली 65, अश्विन-55/5)
नॉटिंघमशायर-241 (जैक लिब्बी 77, बेस-59/5) और 122 (आर अश्विन 41*, ओवर्टन 24/4)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।