ग्लेन मैक्सवेल को भारत के इन दो खिलाड़ियों का सताया डर! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयान

Australia v Scotland - ICC Men
कमिंदू मेंडिस ने अश्विन और जडेजा से किया आगाह

Glenn Maxwell Big Statement For Ashwin And Jadeja : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज पर हर किसी की निगाह टिकी हुई है। इसको लेकर अभी से बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है। ज्यादातर बयान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दो भारतीय खिलाड़ियों से सावधान रहने को कहा है। ग्लेन मैक्सवेल के मुताबिक भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस सीरीज के रिजल्ट पर काफी असर डालेंगे।

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे सफल स्पिन जोड़ियों में से एक है। ये दोनों खिलाड़ी ना केवल ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर रन भी काफी बनाते हैं। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में शतक बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए थे।

अश्विन और जडेजा से रहना पड़ेगा सावधान - ग्लेन मैक्सवेल

इसी वजह से ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि काफी समय से हम जडेजा और अश्विन के खिलाफ खेल रहे हैं। इन्होंने लगातार हमें परेशान किया है। इनके साथ जो बैटल होगा, उससे सीरीज के रिजल्ट पर काफी असर पड़ने वाला है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दो खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर खेल दिखाती है तो फिर हम ज्यादा बेहतर पोजिशन में होंगे। हालांकि इनके चलने पर हमें दिक्कतें आ सकती हैं। ये दोनों खिलाड़ी लगभग एक ही उम्र के हैं और मेरे ज्यादातर करियर में गेंदबाजी की है।

आपको बता दें कि भारत का हालिया प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हरा रही है। इस बार भी भारतीय टीम अपने उस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थोड़ा भाई दिखाई दे रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications