R Ashwin retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसे बारिश के बीच आखिरी दिन ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। लेकिन इस मैच के बाद ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आर अश्विन ने साल 2010 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया। वो टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 15 साल से खेल रहे थे और आखिरकार उन्होंने अपना करियर थामने का फैसला किया।
आर अश्विन ने लिया रिटायरमेंट
भारत के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इस दौरान जिस अंदाज में कोहली को गले लगाया। उसके बाद उनके रिटायरमेंट की खबरें चर्चा में छा गई थी, और मैच को जैसे ही ड्रॉ घोषित किया इसके बाद आर अश्विन ने 38 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उनके संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है।
आर अश्विन के करियर की बात करें तो इनका करियर अभूतपूर्व रहा है। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना योगदान दिया। जहां उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट झटके तो साथ ही इस फॉर्मेट में 6 शतकों की मदद से 3503 रन बनाए। वहीं वनडे में इस दिग्गज ने 116 मैच में 156 विकेट अपने नाम किए। बल्ले से 707 रन बनाए। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तमिलनाडू के इस महान खिलाड़ी ने 65 मैच में 72 विकेट हासिल किए और 184 रन भी बनाए।
आर अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि, रवि अश्विन निस्संदेह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे महान मैच विजेता हैं। इन आंकड़ों पर गौर करें।
इसके बाद एक और यूजर ने लिखा कि "आर अश्विन ही वह सबसे बड़ी वजह थे जिसकी वजह से कोई भी 12 साल तक भारत में सीरीज नहीं जीत पाया, वह टेस्ट में भारत के सर्वकालिक महान स्पिनर हैं। धन्यवाद आर अश्विन हर चीज के लिए"
एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा, "रविचंद्रन अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ दिल की बातें साझा करते हुए एक भावुक क्षण बिताया।"
एक फैन ने लिखा, "धन्यवाद आर. अश्विन, एक महान करियर का अंत हुआ।"
वहीं एक और यूजर ने तस्वीर साझा कर लिखा, "विराट कोहली भावुक आर अश्विन अन्ना को गले लगाते हुए। रिटायरमेंट , महानता का दशक आँखों के सामने आ रहा है।"
वहीं एक फैन ने इस तरह से आर अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर दुख प्रकट कर लिया और लिखा, "आर अश्विन एक विदाई टेस्ट मैच खेलने के हकदार हैं, कृपया। इस तरह से संन्यास की घोषणा करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा।"