रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर ख़ासा एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ पोस्ट भी करते रहते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी प्रैक्टिस के बारे में लोगों को जानने का मौका दिया है। कोरोनाकाल में लम्बे समय के बाद रविचंद्रन अश्विन भी उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जो खुद से ही अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल के इंतजार में होंगे।अपने इन्स्टाग्राम पर रविचंद्रन अश्विन ने एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि ब्लीस। इसका मतलब यह होता है कि मुझे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए ख़ासा आनन्द मिल रहा है। रविचंद्रन अश्विन नेट्स पर गेंदों को अपने बल्ले के बीच में लेकर खेल रहे हैं। सुरेश रैना ने इस वीडियो को लाइक किया है। यह भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा और इसुरु उदाना आईपीएल के पहले हफ्ते में नहीं ले पाएंगे हिस्सारविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सापिछले साल हुई आईपीएल की नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने ट्रेड किया था। रविचंद्रन अश्विन को इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल कर लिया गया था। इससे पहले अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हुआ करते थे। वहां उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिली थी। View this post on Instagram Bliss!! #cricket #soundofbatonball A post shared by Stay Indoors India 🇮🇳 (@rashwin99) on Jul 31, 2020 at 6:36am PDTकोरोना वायरस के कारण क्रिकेट कई महीनों तक बंद रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने स्तर पर ही अब थोड़ी प्रैक्टिस शुरू की है। बोर्ड की तरफ से फ़िलहाल कैम्प लगाने के बारे में अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि जल्दी ही एक कैम्प लगाने की योजना बीसीसीआई की है।आईपीएल इस साल काफी देरी से हो रहा है और ख़ास बात यह है कि भारत में नहीं होकर यूएई के लिए इसको स्थानांतरित किया गया है। यूएई में कोरोना की स्थिति भारत से काफी ज्यादा बेहतर है। बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर को आईपीएल शुरू होने से लाभ होगा। इसके अलावा छोटे खिलाड़ियों के लिए भी यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है। टूर्नामेंट सितम्बर में शुरू होगा।