भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन (R.Ashwin) ने इतिहास रच दिया है। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। अश्विन अब भारत में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
रविचंद्नन अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 22.3 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अश्विन के अब भारत में 300 विकेट हो गए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने 49वें टेस्ट मैच में हासिल की उपलब्धि
अश्विन के अब 49 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 300 टेस्ट विकेट हो गए हैं। अश्विन से पहले ये कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट चटकाए हैं और इसमें से 350 विकेट उन्होंने इंडिया में लिए हैं। कुंबले ने ये 350 विकेट सिर्फ 63 टेस्ट मैचों में हासिल किए हैं। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने कुल 417 टेस्ट विकेट चटकाए हैं और इसमें से 265 विकेट उन्होंने सिर्फ भारत में लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन अब अपने घर में 300 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (493 टेस्ट विकेट), जेम्स एंडरसन (402 टेस्ट विकेट), अनिल कुंबले (350 टेस्ट विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (341 टेस्ट विकेट) और शेन वॉर्न (319 विकेट) ये कारनामा कर चुके हैं। अब अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
आपको बता दें कि भारत ने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से बुरी तरह हरा दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 167 रन पर सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया।