अश्विन विकेट चटकाने में ही नहीं, कमाई में भी हैं माहिर; करोड़ों की कार के मालिक

आर अश्विन
आर अश्विन (Photo credit: x.com/pbedi,rashwin99)

Ravichandran Ashwin expensive car colleaction: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई में हुआ था। अश्विन ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं लेकिन मौजूदा समय में वह टेस्ट टीम में ही नियमित रूप से नजर आते हैं। अश्विन का योगदान भारत के शानदार प्रदर्शन के पीछे बहुत ही ज्यादा है।

अश्विन पैसे कमाने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। वह क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई करते हैं। लग्जरी लाइफ के साथ-साथ अश्विन को कार का भी बहुत शौक है और उनके कलेक्शन में मंहगी-मंहगी कार शामिल हैं। वहीं अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 132 करोड़ करोड़ के आसपास है।

कारों के काफी शौकीन हैं आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन चेन्नई के रहने वाले हैं। उनका चेन्नई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत तकरीबन 9 करोड़ रुपये हुए है। घर की खूबसूरती वाकई में देखते बनती है। वहीं अश्विन को कार का भी बहुत शौक है। उनके पास कार का काफी कलेक्शन है। अश्विन के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की मंहगी और आरामदायक कार शामिल है। रोल्स रॉयस की कार काफी महंगी होती हैं, जिनकी कीमत आमतौर पर 5 करोड़ से शुरू होती है और फिर आगे बढ़ती ही जाती है। रोल्स रॉयस का केबिन इतना शानदार होता है कि इसमें बैठते ही आपको प्रीमियम कार का अनुभव होने लगेगा।

ऑडी क्यू 7 एसयूवी के भी मालिक हैं अश्विन

आर अश्विन के शानदार कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 एसयूवी भी शामिल है। यह कार भारतीयों की पहली पसंद मानी जाती है, काफी सेलिब्रिटी भी इस कार को पसंद करते हैं। ऑडी काफी आरामदायक गाड़ी होती है, इसमें कंफर्ट के साथ-साथ हाईटेक फीचर भी मिलते हैं। भारतीय शोरूम में इस कार की कीमत लगभग 87 लाख से लेकर 94.45 लाख तक है।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन सालाना 10 करोड़ रुपये कमाते हैं, जिसमें बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध और राजस्थान रॉयल्स के कॉन्ट्रैक्ट द्वारा मिलने वाली राशि शामिल है। वहीं, अश्विन की वाइफ प्रीति नारायणन के इंस्टाग्राम के मुताबिक, अश्विन जेन-नेक्स्ट क्रिकेट अकेडमी के मेंटर भी हैं। वह एक मीडिया और इवेंट कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम कैरम बॉल्स है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications