संन्यास के बाद ही रविचंद्रन अश्विन ने शुरू की कोचिंग! टीम इंडिया के इन सदस्यों को सिखाई गेंदबाजी

Photo Credit: X@BCCI Snapshots
Photo Credit: X@BCCI Snapshots

Ravichandran Ashwin Bowling lessons: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसका नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि, इस मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके भारतीय फैंस को 440 वॉल्ट का झटका जरूर दिया। संन्यास के बाद ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते हुए अश्विन को थोड़ा भावुक होते हुए भी देखा गया। इस बीच बीसीसीआई ने अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल सदस्यों को गेंदबाजी की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं।

अश्विन सिर्फ अपनी गेंदबाजी के लिए ही नहीं बल्कि रणनीति बनाने के लिए भी काफी ज्यादा फेमस रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी सूझ-बुझ से टीम इंडिया को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उनका ये हुनर वीडियो में भी दिखा। अश्विन ने बारी-बारी से टीम इंडिया के स्टाफ मेंबर्स से नेट्स में गेंदबाजी करवाई और इस दौरान उन्हें हिदायतें भी देते नजर आए। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी भी इस पूरे वाकये के दौरान काफी एन्जॉय करते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतबल हो कि अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद ही घोषणा कर दी थी कि भले ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन वह क्रिकेट के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि वह भविष्य में किसी टीम के लिए कोच की भूमिका भी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। अश्विन अभी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे।

रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर

दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 24 की औसत से 537 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वनडे फॉर्मेट में 116 मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 33.20 की औसत से 156 विकेट झटके। 65 टी20 इंटरनेशनल में अश्विन 72 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

मालूम हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाना है। ये मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया इस मुकालबे के लिए वेन्यू पर पहुंच चुकी है। वहीं, अश्विन टीम से अलविदा लेकर भारत लौट आए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications