Ravichandran Ashwin Video Dressing Room: क्रिकेट जगत के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के ड्रा होने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ब्रेक लगा दिया है। उनका करियर 14 साल लम्बा रहा, इस दौरान उन्होंने अनगिनत उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की। वहीं, रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद अश्विन ड्रेसिंग रूम में स्पीच दते हुए थोड़े इमोशनल भी हो गए। उनका एक खास वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने साथी खिलाड़ियों से ली विदाई
रोहित शर्मा का साथ प्रेस कांफ्रेंस खत्म करने के बाद जब अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े, तो सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स उनसे हाथ मिलाकर एवं गले लगकर शानदार करीयर के लिए बधाई दे रहे थे। इसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल रहे। पैट कमिंस और नाथन लियोन ने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा साइन एक खास जर्सी भी तोहफे के तौर पर दी।
ड्रेसिंग रूम में जैसे ही अश्विन दाखिल हुए, सभी प्लेयर्स ने उनके लिया तालियां बजाईं और दिग्गज स्पिनर को विदाई देते नजर आए। अश्विन ने बोलते हुए कहा, 'टीम हडल में बोलना आसान होता है, लेकिन अब बोलना मुश्किल है। ये मेरे लिए इमोशनल पल है। ऐसा लग रहा है कि ये 2011-12 चल रहा है, जब मैंने ऑस्ट्रेलिया का पहला टूर किया था। मैंने सचिन और राहुल भाई को संन्यास लेते देखा है और आज मेरा टाइम है। करियर के दौरान मैंने काफी एन्जॉय किया और कुछ बेहतरीन रिश्ते बनाए। पिछले 4 सालों में मुझे समझ आया कि मैं टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए कितनी अहमियत रखता हूं। मैं घर वापस जा रहा हूं, लेकिन मेरी नजर रहेगी कि आप लोग मेलबर्न में कैसा परफॉर्म करते हो।'
उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट का मेरे लिए अंत हो गया है, लेकिन क्रिकेट मेरे लिए कभी खत्म नहीं होगा। आखिर में अश्विन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का खासतौर से आभार व्यक्त किया। अश्विन की विदाई से पहले केक काटा गया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि ब्रिस्बेन टेस्ट में अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला था। रवींद्र जडेजा ने उन्हें रिप्लेस किया था। अश्विन इतनी जल्द संन्यास की घोषणा कर देंगे, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।