Dindigul Dragons Retained Players List: IPL के अलावा भी भारत में कई सारी टी20 लीग्स खेली जाती हैं, जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। इसमें तमिलनाडु में खेली जाने वाली तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी शामिल है, जिसके अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं। TNPL का अगला सीजन 2025 में खेला जाएगा। आगामी सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले डिंडीगुल ड्रैगंस ने पांच खिलाड़ियो को रिटेन किया है। इसमें टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल है।
डिंडीगुल ड्रैगंस ने इन पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन
बता दें कि डिंडीगुल ड्रैगंस ने रविचंद्रन अश्विन के अलावा वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, शिवम सिंह और बाबा इंदरजीत को रिटेन किया है। ये पांचों टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और इन्होंने पिछले सीजन में टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम योगदान निभाया था। अश्विन की कप्तानी में डिंडीगुल ने फाइनल मुकाबले में लायका कोवई किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
डिंडीगुल के धाकड़ बल्लेबाज शिवम सिंह पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 45.50 की औसत से 364 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। बाबा इंदरजीत का बल्ला भी खूब गरजा था। उन्होंने 10 मुकाबलों में 286 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 से ऊपर का रहा था।
रविचंद्रन अश्विन ने भी गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाए थे। टीम इंडिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 10 मुकाबलों में 252 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। अश्विन ने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं और 69* उनका उच्चतम स्कोर रहा था।
संदीप वॉरियर ने 10 मैच खेले थे और 19.25 की औसत से 12 सफलताएं अपने नाम की थी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट से 7 से नीचे का रहा था। आगामी सीजन में भी डिंडीगुल की टीम और फैंस को अपने स्टार गेंदबाज से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले वरुण चक्रवती ने TNPL 2024 में 10 मैचों में 12 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकॉनमी भी 7 से नीचे का ही रहा था।