रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं, शानदार प्रदर्शन के बाद आई प्रतिक्रिया

Nitesh
रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद उनका नाम उतना नहीं लिया जाता है जितना लिया जाना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट चटकाए। टीम इंडिया को जीत दिलाने में उनका काफी अहम योगदान रहा। यही वजह है कि आकाश चोपड़ा उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उनकी काफी तारीफ की।

अनिल कुंबले के बाद अश्विन दूसरे नंबर पर हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के बाद अश्विन दूसरे सबसे बड़े मैच विनर भारत के लिए साबित हुए हैं। उन्होंने कहा 'रविचंद्रन अश्विन ने 450 विकेट चटका दिए हैं लेकिन इसके बावजूद उनको हम उस तरह से सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। वो भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। सबसे पहले कुंबले का नाम आता है और फिर रविचंद्रन अश्विन हैं।'

चोपड़ा ने आगे कहा 'जब आप कई सारे क्रिकेटर्स से बात करते हैं तो वो कहते हैं कि ये पिचें काफी खराब हैं। अगर आप यहां गेंदबाजी करेंगे तो विकेट जरुर मिलेंगे लेकिन सबको विकेट नहीं मिलता है। इस मुकाबले में चार से पांच स्पिनर्स ने खेला और उसके बावजूद अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।'

आपको बता दें कि भारत ने नागपुर टेस्ट मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया था। इन तीनों स्पिनर्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारी में कुल 20 में 16 विकेट हासिल किए। इनमें अश्विन ने सबसे ज्यादा 8, जडेजा ने 7 और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया था। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now