KBC में पूछा गया इस क्रिकेटर से जुड़ा खास सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Sneha
Cricket Question Asked in KBC 16
कौन बनेगा करोड़पति में दिलचस्प सवाल पूछा गया (Photo Credit - X/@SrBachchan, Getty)

Cricket Question related to Ravichandran Ashwin in KBC 16: फेमस टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का आगाज हो गया है। इस बार भी शो के होस्ट सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हैं। अभी तक कई कंटेस्टेंट शो में नजर आ चुके हैं। इस शो में कई बार क्रिकेट जगत से जुड़ा सवाल पूछा जाता है। अब क्रिकेट से जुड़ा एक और सवाल इस शो में पूछा गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इस सवाल का जवाब काफी कम लोगों को ही पता होगा है। हालांकि, जो क्रिकेट और खिलाड़ियों को करीब से फॉलो करते हैं, उनके लिए जवाब आसान होगा।

कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया ये खास सवाल

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया कि चेन्नई में जन्मा कौन सा क्रिकेटर कुट्टी स्टोरीज नामक टॉक शो की मेजबानी करता है? इसके बाद दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, वाशिगंटन सुंदर और संजू सैमसन का नाम ऑप्शन के तौर पर दिया गया। ये सवाल अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, हर कोई इसका जवाब जानना चाह रहा है।

क्या है इस सवाल का सही जवाब?

चलिए, हम आपको इस सवाल का सही जवाब बता देते हैं। कुट्टी स्टोरीज नामक टॉक शो की मेजबानी करने वाला क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हैं। उनका ये शो फैंस के बीच काफी छाया रहता है। इस शो में अश्विन क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों को बुलाते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। इस दौरान कई नई बातें भी सामने निकलकर आती है। अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं। वह फिलहाल ब्रेक पर हैं, लेकिन जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे। दरअसल, टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में वह मैदान पर नजर आने वाले हैं।

अश्विन साल 2010 से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। शुरूआती कुछ साल में अश्विन टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अहम गेंदबाज थे। हालांकि, बाद में वह टेस्ट में सबसे अहम गेंदबाज बनकर उभरे। उन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 500 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं और भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने क्रमशः 156 और 72 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now