रविचंद्रन अश्विन रणजी सत्र 2017-18 के पहले मैच में तमिलनाडु के लिए खेल सकते हैं

Rahul

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र 2017-18 के पहले मैच में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फ़िलहाल अश्विन इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में वॉस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं। अगर रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो वर्तमान समय में भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज अश्विन रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में तमिलनाडु के लिए खेलेंगे। रणजी ट्रॉफी सत्र 2017-18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने एक निजी अखबार को अश्विन के खेलने को लेकर कहा कि हम बहुत ही आशावादी होंगे अगर वह हमारे लिए इस सत्र उपस्थित रहते हैं। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2016 में भी खेलते हुए नजर आये थे। अगर वह अपनी घरेलू टीम के लिए खेलते हैं, तो टीम के लिए यह बेहतरीन और जोश भरने वाली खबर रहेगी। रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनके स्थान पर नए प्रतिभाशाली स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार वनडे मैच खेलते हुए देखा गया, उसके बाद श्रीलंका दौरे पर उन्हें बस टेस्ट सीरीज में खिलाया गया। रविचंद्रन अश्विन 1 अक्टूबर को इंग्लैंड से भारत लौट रहे हैं। यदि अश्विन का भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान चयन नहीं होता है, तो वह यक़ीनन 6 अक्टूबर को होने वाले आंध्रप्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु के लिए पहले रणजी मैच में खेलते हुए नजर आयेंगे। अश्विन ने अभी तक 90 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। आने वाले दिनों में तमिलनाडु टीम का चयन कर लिया जायेगा और देखना दिलचस्प रहेगा कि अश्विन इस बार रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आते है या नहीं ? अश्विन ने तमिलनाडु के लिए अपना पहला मैच साल 2006 में हरियाणा के खिलाफ खेला था और इसके अलावा 2015-16 रणजी सत्र में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी।