कुलदीप यादव की गेंदबाजी के फैन हुए रविचंद्रन अश्विन, अपने यू-ट्यूब चैनल पर कही बड़ी बात

Nitesh
India v South Africa - 2nd One Day International
India v South Africa - 2nd One Day International

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R.Aswhin) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कुलदीप यादव जिस तरह से गेंद डालते हैं उसे देखते हुए वो टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा सफल हो सकते हैं। अश्विन के मुताबिक कुलदीप जहां चाहें गेंद को लैंड कराते हैं और उनकी ये स्किल काफी खास है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा कि कुलदीप यादव लंबे फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि वो सही लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करते हैं। एक रिस्ट स्पिनर के पास इस तरह की कला होना काफी शानदार है।

कुलदीप यादव के पास काफी जबरदस्त स्किल है - रविचंद्रन अश्विन

उन्होंने कहा 'जब रिस्ट स्पिनर्स की बात होती है तो कुलदीप यादव के बारे में मैंने हमेशा ये महसूस किया है। लंबे फॉर्मेट में अच्छा करने के लिए जिस स्किल की जरूरत होती है वो उनके पास है। वो उस लेंथ पर लगातार बेहतर कर सकते हैं। वो जहां चाहें जिस लेंथ पर चाहें गेंदबाजी कर सकते हैं। एक रिस्ट स्पिनर की ये क्वालिटी काफी शानदार होती है और उनकी ये स्किल काफी कमाल की है।'

कुलदीप यादव राष्‍ट्रीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्‍होंने टीम इंडिया में जगह नहीं पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर ने कहा कि वो अब फेल होने से नहीं डरते हैं। कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन बीते। वह आईपीएल के दौरान चोटिल हुए और उनके घुटने की सर्जरी हुई। इसके कारण वो कई महीनों तक क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहे। इस साल उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रैक्‍चर हुआ, जिसके कारण वह जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर रहे। इसके अलावा वो आयरलैंड और इंग्‍लैंड दौरे से भी बाहर रहे।

Quick Links