5 Indian Players never batted with Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की गिनती विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में होती है, जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 साल का रहा। इस दौरान कई क्रिकेटरों को सचिन के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिला है। हालांकि, इस दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कभी तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिल पाया। इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें कभी सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें कभी सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला
5. प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार अपनी कमाल की स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। दाएं हाथ के इस गेंदबाज को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला था। हालांकि, वह कभी मैदान पर सचिन के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने सचिन के साथ भारत के लिए 31 मुकाबले खेले।
4. लक्ष्मीपति बालाजी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2003 में किया था, जबकि 2012 में संन्यास लिया था। इस दौरान उन्होंने 8 टेस्ट, 30 वनडे और 5 टी20 खेले। बालाजी और तेंदुलकर ने 28 मुकाबले साथ खेले। लेकिन बालाजी को दिग्गज के साथ बल्लेबाजी करने को नहीं मिली।
3. प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ 27 मुकाबले खेले लेकिन कभी भी उनके साथ बल्लेबाजी नहीं की। ओझा 2008 से 2013 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले।
2. मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। वह 2011 में भारत की वर्ल्ड विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। मुनाफ और तेंदुलकर ने भारत के लिए 45 साथ खेले। इस दौरान उन्हें कभी सचिन के साथ बल्लेबाजी करने को नहीं मिली मुनाफ ने अपने करियर में 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी20 खेले।
1. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के दिग्गज स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ 29 मुकाबले खेले। लेकिन अश्विन कभी तेंदुलकर के साथ मैदान पर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। अश्विन अपने करियर में अब तक 100 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 खेल चुके हैं।