Ashwin on Shreyas Iyer test return: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ महीनो में शानदार वापसी की है। एक समय ऐसा था जब बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इसके साथ ही भारतीय टीम में उनकी जगह भी नहीं बन पा रही थी लेकिन अय्यर ने बेहतरीन वापसी करके दिखाई है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत चैंपियन बना है और इसमें श्रेयस के बल्ले से ही सबसे अधिक रन निकले थे। इससे पहले 2023 के वनडे विश्व कप में भी श्रेयस का प्रदर्शन अदभुत रहा था। हालांकि, अब भी उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो सकी है। उनकी टेस्ट वापसी को लेकर ही अब रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया है।
आर अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान उनके एक साथी ने कहा कि अगर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा तो श्रेयस की टेस्ट टीम में वापसी हो जाएगी। इस बात का अश्विन ने विरोध किया और इसे तार्किक नहीं बताया।
अश्विन ने कहा, मुझे एक बात बताइए आखिर कैसे एक अच्छा आईपीएल टेस्ट में वापसी करा सकता है? अगर आपका आईपीएल अच्छा रहता है तो इससे आप टेस्ट की चीजों को कैसे बेहतर कर रहे हैं? अगर आप वनडे में अच्छा कर रहे हैं तो कोई आपके बारे में आर्टिकल लिखता है कि इस खिलाड़ी को टेस्ट में लिया जाना चाहिए। अगर आप टेस्ट में अच्छा कर रहे हैं तो लोग आपके T20 इंटरनेशनल में वापसी की बातें करने लगते हैं। क्या यह सब गलत नहीं है? अगर आपका आईपीएल अच्छा रहता है तो इससे केवल आपके T20 इंटरनेशनल की चीजें अच्छी होंगी।
टेस्ट डेब्यू पर ही शतक लगाने वाले श्रेयस ने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। एक समय श्रेयस भारत के तीनों फॉर्मेट की टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन उन्होंने आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में खेला था। फिलहाल केवल वनडे फॉर्मेट ही एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें श्रेयस की जगह भारतीय टीम में पक्की नजर आ रही है। T20 में उनकी वापसी अब बहुत मुश्किल हो गई है क्योंकि भारत ने इस फॉर्मेट में एक काफी अलग टीम तैयार कर ली है।