भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने को लेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो कौन सा लम्हा था जिसने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच काफी निर्णायक साबित हुआ, क्योंकि इस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जो स्पीच दिया, उससे चीजें काफी हद तक बदल गईं।
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दौरान पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। टीम इंडिया 145 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही थी। अगर टीम इस मैच में हारती तो शायद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के उनके रास्ते भी बंद हो जाते। हालांकि अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाल लिया।
राहुल द्रविड़ की स्पीच काफी बड़ा लम्हा था - अश्विन
आईसीसी से बातचीत के दौरान अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ के स्पीच को याद किया। उन्होंने कहा "कई बार ऐसे मौके आए जब हम फाइनल की रेस से बाहर हो सकते थे लेकिन इसके बाद हमने वापसी की। मेरे हिसाब से मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने जो स्पीच दी थी, वो काफी बड़ा मोमेंट था।"
अश्विन ने कहा "हम उस टेस्ट मैच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने वाले थे। जब मैं मैच खत्म करके आया तो काफी ज्यादा उत्साहित था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम वो मैच जीत जाएंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये काफी बेहतरीन मुकाबला था और अश्विन हमें कभी कोई शक ही नहीं था। मेरे हिसाब से ये एक काफी बड़ा लम्हा था। इस बार हम कई उतार-चढ़ाव के बाद फाइनल में पहुंचे हैं।"