R Ashwin picks Team India playing 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होने के बाद अब हर कोई टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 बनाने में जुटा है। पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी प्लेइंग 11 सामने रख रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चयन किया है।
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी पसंद की भारतीय प्लेइंग 11 चुनी है। लेकिन इसमें उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी बताई है। अश्विन का मानना है कि टीम के लिए टॉप 7 बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज नहीं हैं। साथ ही उन्होंने नंबर-8 के खिलाड़ी को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।
आर अश्विन ने चुनी भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग 11
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘एश की बात’ पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,
"चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सामने दो बड़े सवाल हैं: "आपके बाएं हाथ के बल्लेबाज कहां हैं और आपका नंबर 8 कौन है?"
दिग्गज ऑफ स्पिनर ने आगे कहा;
"यह टेम्पलेट 2023 के वनडे वर्ल्ड कप को दर्शाता है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों दाएं हाथ के ओपनर हैं। फिर विराट कोहली हैं। श्रेयस अय्यर विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए संभवतः 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। केएल राहुल उनके बाद हैं। नंबर 6 पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को चुनना है। हार्दिक नंबर 7 पर हैं। हमारे पास टॉप-7 में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। प्लेइंग 11 के अलावा, हमारे पास यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत हैं।"
अश्विन ने नंबर 8 बल्लेबाज को लेकर सवाल किया और कहा,
“एक और परिदृश्य वाशिंगटन सुंदर से जुड़ा है। मैं पक्षपाती नहीं हूं, लेकिन गौतम गंभीर वाशिंगटन को उनकी बल्लेबाजी के कारण बहुत महत्व देते हैं। उन्हें फ्लोटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप वर्ल्ड कप के फॉर्मेट को फॉलो करते हैं, तो आप जड्डू या अक्षर को नंबर 6 पर, हार्दिक को नंबर 7 पर और वाशिंगटन को नंबर 8 पर देख सकते हैं। इससे तीन तेज गेंदबाज या कुलदीप और दो पेसर खिलाने का मौका मिलता है, जिससे हार्दिक के ऑलराउंड कौशल के साथ संतुलन बना रहता है।"
नितीश रेड्डी को लेकर भी अश्विन ने दी अपनी राय
अश्विन ने टीम में नितीश रेड्डी को लेकर विचार करने की बात करते हुए कहा,
“अगर वाशिंगटन नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो इससे बल्लेबाजी कमजोर होती है। आदर्श रूप से, उन्हें नंबर 8 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्या नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी को योजना में शामिल करना समझदारी है? अगर कुलदीप नंबर 9 पर खेलते हैं, तो दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर होंगे। नितीश नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे कुलदीप नंबर 9 पर और दो तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। इससे चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर की सुविधा मिलेगी। मुझे नहीं पता कि उस पर विचार किया गया या नहीं।"
आर अश्विन के द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह