“दुबई में पांच स्पिनर्स?”, पूर्व भारतीय दिग्गज ने Champions Trophy के लिए भारतीय टीम पर उठाया सवाल; कही बड़ी बात

Neeraj
India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Ashwin questioned too many spinners in Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने जो टीम चुनी हैं उसमें पांच स्पिनर्स को जगह दी गई है। शुरूआत में भारत ने जिस टीम का ऐलान किया था उसमें स्पिन के चार ऑप्शन मौजूद थे। हालांकि, फाइनल टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया और इसके लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया। अब टीम में स्पिन के पांच विकल्प हो गए हैं। भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। ऐसे में कई लोगों का यह मानना था कि भारत ने अपनी टीम में आवश्यकता से अधिक स्पिनर्स को जगह दे दी है। अब पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी टीम में बहुत अधिक स्पिनर रखे जाने को लेकर सवाल उठाया है।

Ad

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बात करते हुए अश्विन ने कहा है कि उन्हें ये नहीं समझ आया कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच स्पिनर्स क्यों लेकर जा रही है। उनका ये भी कहना है कि वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए भारत को अपनी तेज गेंदबाज़ी से समझौता करना होगा।

अश्विन ने कहा, मुझे ये नहीं समझ में आ रहा है कि हम इतने सारे स्पिनर्स लेकर दुबई क्यों जा रहे हैं। पांच स्पिनर शामिल करने के लिए हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठा दिया। मैं यह समझता हूं कि हम दौरों पर तीन या चार स्पिनर्स लेकर जाते हैं, लेकिन दुबई में पांच स्पिनर? मुझे नहीं पता। मुझे ऐसा लगता है कि हमारी टीम में अगर दो नहीं तो कम से कम एक स्पिनर तो अधिक है ही।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की गई शुरुआती टीम में जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे, लेकिन तब भी भारत के पास तेज गेंदबाजी में केवल तीन ही विकल्प मौजूद थे। बुमराह के बाहर होने के बाद हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया गया और तेज गेंदबाजी के विकल्प उतने ही रह गए। जायसवाल को बाहर करके चक्रवर्ती को लाने से एक अतिरिक्त स्पिनर टीम में आ गया। पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में भी देखा गया था कि भारतीय टीम काफी अधिक स्पिनर्स को लेकर गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications