भारतीय ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्पिन पिच पर भी बेहतरीन शतक जड़कर दिल जीतने वाला काम किया। दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कुछ बड़ी बातें बताई। रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी की तैयारी को लेकर प्रतिक्रिया दी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि मैंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ मिलकर पिछले कुछ समय से स्वीप खेलने का अभ्यास किया था। अश्विन ने कहा कि इस शॉट को सीखने के लिए कुछ समय लगा। कोच विक्रम राठौड़ ने इस शॉट को विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी।
घरेलू मैदान के बारे में रविचंद्रन अश्विन का बयान
रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू मैदान पर शतक को लेकर ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह ख़ास मौका था, अब पता नहीं कब यहाँ मैच होगा लेकिन यहाँ शतक लगाना शानदार रहा। मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे शतक के बाद वह काफी खुश थे। मैंने उन्हें सिर्फ यही कहा कि गेंद की लाइन में आकर आपको जो मन करे, वह करो।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बैकफुट पर धकेल दिया और इसका श्रेय अश्विन और कोहली को जाता है। विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीँ अश्विन ने शतक जड़ा। मोहम्मद सिराज ने अंत में दो शानदार छक्के जड़े। इंग्लैंड की टीम ने 483 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 53 रन बनाए। इंग्लिश टीम अब भी भारत के मुकाबले 429 रनों से पीछे चल रही है।
अश्विन ने बल्ले से धाकड़ खेल दिखाने के अलावा पहली पारी में 5 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में भी वह 1 विकेट हासिल कर चुके हैं। मैच भारतीय टीम की गिरफ्त में नजर आ रहा है।