भारतीय टीम का मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बनाने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। रविचंद्रन अश्विन ने भी द्रविड़ के कोच बनने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें इस खेल के बारे में काफी ज्ञान है और वे खिलाड़ियों को जानते भी हैं। अश्विन द्रविड़ के कोच बनने के बाद खुश नजर आए।
एक प्रेस वार्ता में अश्विन ने कहा कि राहुल भाई को काफी गहराई से नॉलेज है और वह जीवन में जो भी करते हैं, उसके लिए अच्छी कामना भी उनकी मिली है। वह एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने काफी मेहनत की है। एनसीए में रहते हुए उन्होंने पसीना बहाया है और भारत ए की टीम को भी कोचिंग दी है, उनके पास काफी कुछ है। उन्होंने हम में से कुछ लोगों के साथ ड्रेसिंग शेयर किया है। वह युवा खिलाड़ियों को भी जानते हैं। राहुल भाई के साथ मिलकर मैं अपना योगदान देना चाहता हूँ।
इससे पहले राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान की बात बताई और सभी का धन्यवाद भी किया। उन्हें आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच बनाने के लिए अपनी सहमति बीसीसीआई को दी थी। इसके बाद बोर्ड ने उनके नाम का ऐलान कर दिया।
भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान जुड़ेंगे। कीवी टीम तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इसी महीने भारत दौरे पर आने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। पहला मैच 17 नवम्बर को जयपुर में खेला जाना है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल अब वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जाएगा। वह अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर हैं। द्रविड़ के साथ टीम का प्रदर्शन अब देखने लायक रहने वाला है।