भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) लखनऊ में हुए दूसरे टी20 मुकाबले की पिच को लेकर काफी आलोचनाएं सुनने को मिली थीं। इस मुकाबले में गेंद काफी ज्यादा टर्न हो रही थी और इसी वजह से ये काफी लो-स्कोरिंग मैच हुआ था। कई दिग्गजों ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पिच का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि कई बार लो-स्कोरिंग मुकाबले भी काफी रोमांचक होते हैं।
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाकर रखा। पिच से काफी ज्यादा टर्न मिल रही थी और यही वजह थी कि ये मैच आखिरी ओवर तक गया।
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पिच की काफी आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा था कि इस पिच ने हैरान कर दिया। हमने अब तक दो मैच खेले। मुझे मुश्किल पिच से परहेज नहीं है। मैं इसके लिए तैयार हूं। मगर यह दोनों विकेट टी20 के लिहाज से नहीं बने थे। ग्राउंड के क्यूरेटर्स को पहले ही पिच तैयार करनी चाहिए थी। वहीं पिच को लेकर मचे बवाल के बीच क्यूरेटर को भी ससपेंड किये जाने की खबर आई थी।
लो-स्कोरिंग मुकाबला भी अच्छा होता है - अश्विन
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने इन लो-स्कोरिंग मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
मैंने न्यूजीलैंड सीरीज में लो-स्कोरिंग मुकाबले देखे। मेरे यू-ट्यूब पर कई कमेंट आए कि 100 रन का टार्गेट कोई बड़ा नहीं है। भारत को जीतने में इतनी मुश्किल क्यों हुई। आज के जमाने में जब टी20 क्रिकेट की बात होती है तो फिर एक बल्लेबाज से यही उम्मीद की जाती है कि वो कितनी अच्छी तरह से हिट लगा सकता है। इन दिनों 170-180 न्यूनतम स्कोर माना जाता है। लखनऊ में वो लो-स्कोरिंग मैच काफी रोमांचक हो गया था। लेकिन क्या गेंद ने काफी ज्यादा टर्न लिया। हां, कुछ गेंदें काफी टर्न हुईं लेकिन हाई-स्कोरिंग मैच जैसे ही लो स्कोरिंग मैच भी गेम के लिए एक बेहतरीन एडवरटाइजमेंट होते हैं।