भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत आना ही पड़ेगा।
दरअसल जब भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। रमीज राजा ने कहा था कि अगर टीम इंडिया हमारे देश में खेलने के लिए नहीं आती है, तो पाकिस्तानी टीम भी अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाएगी। वहीं जब नजम सेठी पीसीबी के चेयरमैन बने तब उन्होंने ये फैसला सरकार के ऊपर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जाएंगे। खेलने या ना खेलने का फैसला हमेशा सरकारें ही करती हैं। इस तरह के फैसले गवर्नमेंट लेवल पर ही लिए जाते हैं। पीसीबी केवल क्लैरिटी की मांग कर सकती है।
श्रीलंका में हो एशिया कप का आयोजन - अश्विन
वहीं अब रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मामले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत ने वहां पर जाने से मना कर दिया। भारत ने कहा कि वेन्यू चेंज होने पर ही वो एशिया कप में खेलेंगे। ये चीजें कई बार हो चुकी हैं। जब हम कहते हैं कि हम वहां पर खेलने नहीं जाएंगे तब वो भी कहते हैं कि वो खेलने नहीं आएंगे। पाकिस्तान ने भी कहा कि वो वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएंगे लेकिन ये संभव नहीं है। एशिया कप का आयोजन हो सकता है कि श्रीलंका में कराया जाए। अगर वहां पर ये होता है तो मुझे काफी खुशी होगी।