भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के फाइनल में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। अश्विन ने बताया कि वो इस बात को पूरी तरह से समझते हैं कि क्यों रोहित शर्मा ने उनका चयन फाइनल मुकाबले के दौरान नहीं किया था। अगर मैं भी रोहित शर्मा की जगह होता तो विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करने से पहले 100 बार सोचता।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का सपना भी टूट गया था। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया था। टीम ने लगातार 10 मुकाबले जीते थे लेकिन फाइनल में आकर हार गए। इसी वजह से टीम का एक बार फिर वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में आकर ही हारती रही है। टीम दबाव में आने पर बिखर जाती है। यही चीज वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी देखने को मिली थी।
मैं टीम में नहीं चुने जाने के लिए तैयार था - अश्विन
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जो टीम लगातार खेलते हुए आ रही थी, उसको ही बरकरार रखा गया। इसी वजह से अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने इसको लेकर कहा,
अगर मैं रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान होता तो फिर टीम में बदलाव करने से पहले 100 बार सोचता, क्योंकि यही टीम लगातार जीतते हुए आ रही थी। मैं एक तेज गेंदबाज को रेस्ट देकर तीन स्पिनर्स को भला क्यों खिलाता। रोहित शर्मा की जो सोच थी, उसे मैं पूरी तरह से समझ सकता था। फाइनल में खेलना काफी बड़ी बात होती है और मैं इसकी तैयारी कर रहा था। मैं सोशल मीडिया से भी उस वक्त दूर था। इसके अलावा मैं इसके लिए भी तैयार था कि अगर टीम में चयन नहीं होता है तो डगआउट से टीम को सपोर्ट करुंगा।