अश्विन ने बताया केन विलियमसन को लगातार शिकार बनाने का राज़

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ये अनुमान था कि भारत के टॉप गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन और कीवी कप्तान केन विलियमसन के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। वैसे अश्विन ने इस मामले में बाजी मारी है और उन्होंने विलियमसन को तीन में से तीन पारियों में आउट किया है। अश्विन ने हर बार लगभग एक ही तरह की गेंद पर विलियमसन को पवेलियन भेजा और भारत की इस टेस्ट सीरीज में सफलता का ये बहुत बड़ा राज़ है। अश्विन ने इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये खुलासा किया कि विलियमसन को आउट करने के लिए उन्होंने पहले से तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि जब वो गेंदबाजी के लिए आते हैं तो पहले लय में आने की कोशिश करते हैं। उनके मुताबिक जब वो एक बार लय में आ जाते हैं तो वो किसी भी बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं। विलियमसन के बारे में अश्विन ने कहा कि न्यूजीलैंड के पिछले दौरे में जब उन्होंने विलियमसन को बैंगलोर में आउट किया था तो केन स्लिप में कैच हो गये थे। ऑफ स्टंप के बाहर विलियमसन की इस कमजोरी को अश्विन ने भांपा और इस सीरीज में वो उसे ही दोहरा रहे हैं और उन्हें कीवी कप्तान के खिलाफ सफलता भी मिल रही है। कानपुर के पहले टेस्ट में अश्विन ने विलियमसन को दो बार अंदर आती हुई गेंद पर चकमा दिया। एक बार विलियमसन बोल्ड हो गये, वहीँ दूरी बार एलबीडबल्यू हुए। आज भी विलियमसन ने अंदर आती गेंद को देर से समझा और तब तक गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी थी। अश्विन ने आज न्यूजीलैंड की बढ़िया शुरुआत को अपने जबरदस्त स्पेल से बेकार कर दिया। उन्होंने 81 रन देकर 6 विकेट लिए और इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम भारत के 557 रनों के जवाब में सिर्फ 299 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को पहली पारी में 258 रनों की जबरदस्त बढ़त मिली। अश्विन ने इस पारी के दौरान 20वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। अब भारत की नज़र इस टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम के वाइटवॉश करने पर होगी।