R Ashwin reveals reason behind sudden retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले ही हफ्ते एक लंबे और यादगार अध्याय का अंत हुआ, जब टीम के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने संन्यास का फैसला कर लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होते ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट के फैसले की भनक पहले किसी को नहीं लगने दी। इसी वजह से जब उन्होंने यह घोषणा की तो सभी को बहुत हैरानी हुई।
भारत के लिए करीब पिछले 15 साल से प्रमुख स्पिन गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे अश्विन चाहते तो उन्हें यादगार फेयरवेल मिलता। वो चाहते तो पहले से ही संन्यास के बारे में बता देते और उन्हें पूरे सम्मान के साथ विदा किया जाता। लेकिन इस महान गेंदबाज ने अचानक ही संन्यास ले लिया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि अश्विन को अचानक संन्यास लेना पड़ा। इसको लेकर अब उन्होंने खुद बयान दिया है।
आर अश्विन ने बताया क्यों लिया अचानक संन्यास
ये तमाम तरह के सवाल हैं, जो फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के जेहन में बार-बार आ रहे हैं। आखिरकार खुद इस लीजेंड ने अचानक संन्यास लेने के राज से पर्दा हटा दिया और उन्होंने बताया कि वो सेलिब्रेट में विश्वास नहीं करते हैं और इसी वजह से उन्होंने सहज रूप से ये फैसला ले लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन ने माइकल आर्थटन और नासिर हुसैन के साथ स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर बात की। उन्होंने कहा,
"मैं हमेशा चीजों को जितना हो सके, उतना सहज तरीके से छोड़ना चाहता था। क्योंकि मैं लोगों द्वारा सेलिब्रेट करने पर विश्वास नहीं करता हूं। मुझे भारत में मिलने वाली अटेंशन भी कुछ खास पसंद नहीं। ये गेम ही है, जो हमेशा मुझसे आगे रहता है।"
जिस दिन महसूस करूंगा, छोड़ दूंगा क्रिकेट- आर अश्विन
इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा,
"मैंने कई बार रिटायरमेंट पर विचार किया। मुझे सोचा कि जिस दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा की मेरे रचनात्मक पक्ष का कोई भविष्य या दिशा नहीं है, उसी दिन मैं छोड़ दूंगा। मुझे अचानक लगा कि रचनात्मक तौर पर तलाशने के लिए बहुत कुछ नहीं है।"