भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बताया है कि स्पिन के खिलाफ कौन भारतीय कीपर बेहतर विकेटकीपिंग करता है। अश्विन ने बताया कि ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के बीच स्पिन के खिलाफ बेहतर विकेटकीपर कौन है।
एम एस धोनी ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक हैं। उन्होंने कीपर के तौर पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने करियर में बनाए। वहीं साहा की अगर बात करें तो वो भी दुनिया के बेहतरीन कीपर्स में माने जाते हैं। खासकर स्पिन के खिलाफ उनकी कीपिंग काफी लाजवाब होती है। जबकि दिनेश कार्तिक का भी एक अलग स्थान है।
अश्विन ने स्पिन के खिलाफ एम एस धोनी को सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया
रविचंद्रन अश्विन इन तीनों ही विकेटकीपर्स के साथ खेल चुके हैं और उन्होंने बताया कि जब वो गेंदबाजी करते हैं तो फिर किस विकेटकीपर को पीछे देखना पसंद करते हैं।
अश्विन ने कहा "धोनी, साहा और दिनेश कार्तिक आप इस तरह से इनको रख सकते हैं। मैंने दिनेश कार्तिक के साथ तमिलनाडु में काफी क्रिकेट खेला है। हालांकि अगर मुझे सिर्फ एक कीपर का चयन करना हो तो फिर वो एम एस धोनी हैं। उन्होंने विकेटों के पीछे कई मुश्किल शिकार किए हैं।"
अश्विन ने आगे बताया "एम एस धोनी का एक ऐसा ही शिकार मुझे याद आता है जब चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन एड कोवान ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा था लेकिन गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई और एम एस धोनी ने गेंद को कलेक्ट करके उन्हें स्टंप आउट किया था। मैंने काफी कम ही देखा है कि उन्होंने कोई चीज मिस की हो। चाहे वो स्टंपिंग हो, रन आउट या फिर कैच आउट हो। स्पिन के खिलाफ वो सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। वहीं ऋद्धिमान साहा भी उनसे पीछे नहीं हैं।