भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अलग-अलग तरह की पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिनमें कई बार उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी होते हैं। एक बार फिर से अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनके साथ भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) नजर आ रहे हैं।अश्विन ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वह एक ट्रांजिशन वीडियो है। इसमें अश्विन, कार्तिक और टीम के डाटा एनालिस्ट हरी प्रसाद ओम नजर आ रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में इन तीनों को टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है। इसके बाद एक ट्रांजिशन आता है और तीनों ऑस्ट्रेलिया के एक बीच के किनारे दिखाई देते हैं।इस वीडियो के अंत में अश्विन ने एक ब्लूपर भी डाला है, जहां बीच पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय तीनों हंसने लगते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा,लाइट्स, कैमरा, एक्शन View this post on Instagram Instagram Postअश्विन की इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई फैंस को यह वीडियो और खासतौर पर तीनों के हंसने वाला पार्ट बेहद पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं।अश्विन के इस पोस्ट पर उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी मजेदार कमेंट किया हैं। उन्होंने वेलकम फिल्म के एक डायलाग का इस्तेमाल किया। राजस्थान रॉयल्स ने लिखा,यह किस लाइन में आ गए आप?उनके इस कमेंट का अश्विन ने भी मजेदार रिप्लाई किया और लिखा,आप लोगों से सीखाबता दें, आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 36 रनों से हार गई। भारत की बल्लेबाजी औसत दर्जे की दिखाई दी और केएल राहुल (74) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। हालांकि अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए।