Ravichandran Ashwin on Noor Ahmed catch : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच के दौरान नूर अहमद के कैच को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद इस कैच को सही माना था लेकिन राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ये कैच सही नहीं था और गेंद जमीन को टच कर गई थी। उन्होंने इस फैसले के लिए थर्ड अंपायर की आलोचना की है।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान चौथा ओवर गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वारियर ने किया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर पहले जैक-फ्रेजर मैक्गर्क को अपना शिकार बनाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर पृथ्वी शॉ को भी आउट कर दिया। हालांकि शॉ का कैच नूर अहमद ने जिस तरह से पकड़ा उसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।
शॉ ने वारियर की शॉर्ट पिच गेंद को ऑन साइड में हवा में खेला और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर मौजूद नूर अहमद बाउंड्री लाइन से दौड़कर आये और आगे की तरफ डाइव लगाते हुए कैच लपका। हालांकि, यह क्लीन कैच था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए ऑन-फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी। रीप्ले में साफ़-साफ कुछ नहीं दिख रहा था कि जब नूर अहमद ने गेंद को पकड़ते हुए डाइव लगाई तो गेंद के नीचे उनकी उंगलियां थी या नहीं। हालांकि, तीसरे अंपायर ने क्लीन कैच मानते हुए शॉ को आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले से शॉ भी काफी निराश दिखे और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस मैच का जो भी थर्ड अंपायर है, उसे इस बेहतरीन फैसले के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि तीसरे अंपायर के इस फैसले से पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह और पार्थिव पटेल भी नाखुश दिखाई दिए। हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल पार्थिव ने कहा कि साफ़ पता चल रहा है कि गेंद ने जमीन को छुआ था। वहीं, आरपी सिंह भी पार्थिव की बात से पूरी तरह से सहमत नजर आये। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने भी इसे नॉट आउट माना है।