रविचंद्रन अश्विन ने ओपन करते हुए किया कमाल, मात्र 30 गेंद पर जड़ दिए इतने रन, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

रविचंद्रन अश्विन ने धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - @TNPremierLeague)
रविचंद्रन अश्विन ने धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - @TNPremierLeague)

Ravichandran Ashwin Attacking Batting in TNPL : तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने आईड्रीम तिरुप्पुर के खिलाफ काफी धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। अश्विन की इस जबरदस्त पारी के दम पर ही उनकी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच आईड्रीम तिरुप्पुर और रविचंद्रन अश्विन की डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईड्रीम तिरुप्पुर की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ही सिमट गई। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने इस टार्गेट को कप्तान रविचंद्रन अश्विन की विस्फोटक पारी के दम पर 10.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रविचंद्रन अश्विन ने 30 गेंद पर 69 रन बनाए

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 30 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। उनके अलावा विमल कुमार ने भी 27 गेंद पर 28 रन बनाए। इसके साथ ही अश्विन की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है और चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर हैं।

इससे पहले आईड्रीम तिरुप्पुर की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। अमित सात्विक ने 16 रन जरुर बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए। तुषार रहेजा 8, अनिरुद्ध बालचंद्र 6, एस राधाकृष्णन 2 और कप्तान साई किशोर सिर्फ 2 रन ही बना सके। निचले क्रम में मान बाफना ने 19 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम का स्कोर किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से पी विग्नेश ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कप्तान अश्विन ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिया।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं और अब टीएनपीएल में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now