TNPL 2025 Eliminator Match Report: वर्तमान में भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। वहीं, भारत में तमिलनाडु प्रीमियर 2025 का रोमांच जारी है। ये इवेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। TNPL में आज एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से हाहाकार मचाया। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और क्वालीफ़ायर 2 में जगह बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दरअसल, इस मुकाबले में अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगंस की टक्कर त्रिची ग्रैंड चोलाज़ से हुई।डिंडीगुल में खेले गए इस मैच में त्रिची की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। जवाबी पारी में डिंडीगुल की टीम ने इस टारगेट को अश्विन की 83 रन की पारी की मदद से 17वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से जमकर बरसे रन
इस बड़े मैच में डिंडीगुल के फैंस को अश्विन से बहुत उम्मीदें थीं और उन्होंने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। 'अश्विन अन्ना' ने मैदान पर उतरे ही त्रिची के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। मौजूदा इवेंट में अश्विन का ये दूसरा अर्धशतक रहा। कप्तान की इस पारी की मदद से डिंडीगुल की टीम ने क्वालीफ़ायर 2 में एंट्री ले ली है। ये टीम अब ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से सिर्फ 2 जीत दूर है।
दूसरा क्वालीफ़ायर 4 जुलाई को खेला जाना है, जिसमें डिंडीगुल की टीम का सामना चेपॉक सुपर गिल्लीज़ से होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल मैच में आईड्रीम तिरुपुर तमिझंस से टक्कर लेगी। खिताबी मैच का आयोजन 6 जुलाई को होना है। डिंडीगुल के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनकी टीम बाकी बचे दोनों मैचों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल करेगी।