ENGvIND: टेस्ट सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन को लगी हल्की चोट

लगातार चोट से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के मुख्य ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नेट सेशन के दौरान हल्की चोट लग गई है और इसी वजह से वो एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी खेलने नहीं उतरे। बताया जा रहा है कि सुबह अभ्यास के दौरान रविचंद्रन अश्विन को दाएं हाथ में चोट लग गई। वो उसी हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं। टीम के फिजियो ने बताया कि उनकी चोट गहरी नहीं है और हल्की चोट ही लगी है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एसेक्स के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच में मैदान पर नहीं उतारा गया। हालांकि लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने नेट में गेंदबाजी जरूर की। गौरतलब है भारतीय टीम इस वक्त कई दिग्गज खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह का भी खेलना संदिग्ध ही है। ये दोनों भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और इनके ना होने से टीम को करारा झटका लगा है। ऐसे में भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। हालांकि टीम में कुलदीप यादव भी हैं जो कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन अश्विन काफी अनुभवी हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में वो काफी कारगर साबित हो सकते हैं। एसेक्स के खिलाफ भारतीय टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 395 का विशाल स्कोर बनाया। दिनेश कार्तिक ने 82 और कप्तान कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और एसेक्स के 237 रन तक 5 विकेट चटका दिए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबस्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जरुर जीतना चाहेगी और पुराने इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now