मुंबई में संपन्न सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अवॉर्ड्स सेरेमनी में रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने सबसे शरारती भारतीय क्रिकेटर का खुलासा किया। अवॉर्ड की घोषणा से पहले भारतीय क्रिकेटरों अश्विन और रैना ने टीम के बारे में कई मजेदार खुलासे किए। यह पूछने पर कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा शरारत कौन करता है तो रैना ने खुलासा करते हुए कहा, 'हरभजन सिंह, युवराज सिंह और विराट कोहली, फिर उन्होंने सबसे धमाकेदार नाम लिया, 'एमएस धोनी।' जब होस्ट अयाज़ मेमन ने धोनी के शरारती होने पर संदेह जताया तो रैना और अश्विन एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए। जहां रैना ने पुष्टि करते हुए अपने लंबे समय के दोस्त और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी के नाम पर शरारती होने की मुहर लगाईं वहीं अश्विन ने इसका ब्यौरा देते हुए कहा, 'धोनी भले ही साल में एक बार ही शरारत करें, लेकिन उनका मकसद इसे सबसे अच्छे अंदाज में पूरा करने का होता है।' इस खुलासे से वहां मौजूद दर्शक हैरान हो गए। यह भी पढ़ें : विराट कोहली शानदार डांसर, सुरेश रैना बेहतरीन गायक: रविचंद्रन अश्विन इसके बाद रैना और अश्विन ने अन्य भारतीय क्रिकेटरों के बारे में भी कई मजेदार खुलासे किए। दोनों ने ड्रेसिंग रूम में सबसे अव्यवस्थित खिलाड़ी के रूप में इशांत शर्मा का नाम लिया। वहीं यह भी जानने को मिला कि पांड्या बंधुओं की जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल अपना ज्यादा समय स्टाइल करने में बिताते हैं। यह पूछने पर कि भारतीय टीम में सबसे शानदार दाढ़ी किसकी लगती है तो अश्विन ने अपना वोट भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया जबकि रैना का रुझान रविंद्र जडेजा की स्टाइल की तरफ दिखा। अब जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स वापसी करने वाली है तो फ्रैंचाइज़ी के फैंस एक बार फिर धोनी, अश्विन, रैना और जडेजा को एकसाथ खेलते देखना चाहेंगे। बता दें कि अश्विन ने सिएट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2017 का अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1995 में सुनील गावस्कर, इयान चैपल और क्लाइव लॉयड ने की थी। इसे क्रिकेट का काफी प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। याद हो कि 2015-16 सीजन के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।