IPL 2025 से पहले आर अश्विन का बड़ा खुलासा, 100वें टेस्ट के बाद लेना चाहते थे संन्यास; एमएस धोनी को भी किया था आमंत्रित 

India v West Indies: 1st Test - Day 3 - Source: Getty
India v West Indies: 1st Test - Day 3 - Source: Getty

R Ashwin reveals 100th Test Invited MS Dhoni: दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर का अंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया और उन्होंने एडिलेड में अपना आखिरी मैच खेला। अब अश्विन आईपीएल 2025 में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाल मनाने को तैयार हैं। इस बीच एक इवेंट के दौरान अश्विन ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि वह काफी पहले ही संन्यास लेना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया था लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान किसी वजह से नहीं आ पाए थे।

Ad

अश्विन ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेला था। प्रमुख ऑफ-स्पिनर ने इस ऐतिहासिक टेस्ट में नौ विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल भी शामिल है। इस अवसर को खास बनाने के लिए, बीसीसीआई ने एक विशेष समारोह का आयोजन किया जिसमें अश्विन को एक विशेष स्मृति चिन्ह दिया गया और उन्होंने अपने साथियों के सामने एक भाषण भी दिया था।

अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान अश्विन ने खुलासा किया कि वह अपना 100वां टेस्ट धर्मशाला में अपने अंतिम मैच के रूप में खेलना चाहते थे और उन्होंने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, अश्विन ने बताया कि धोनी धर्मशाला नहीं आ सके। वहीं अश्विन ने सीएसके में वापसी के लिए धोनी को धन्यवाद भी कहा।

रविवार को एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान अश्विन ने कहा,

"मैंने धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए बुलाया। मैं चाहता था कि यह मेरा आखिरी टेस्ट हो। लेकिन वह नहीं आ सके। हालांकि, मुझे नहीं लगा था कि वह मुझे सीएसके में वापस लाने का गिफ्ट देंगे। यह एक बहुत अच्छा गिफ्ट है। तो, धन्यवाद, एमएस, इसे करने के लिए। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स में वापस आया हूं न कि किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने बहुत कुछ हासिल किया है, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो पूरे चक्र से गुजरा है और यहां वापस आकर पहले की तरह आनंद लेना चाहता है। यह रहने के लिए एक अद्भुत जगह है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications