रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी मैच में की घातक गेंदबाजी, विपक्षी टीम को किया 69 पर ऑल आउट

भारत (India) के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ओवल में एक काउंटी चैंपियनशिप मैच में सोमरसेट के खिलाफ सरे के लिए पांच विकेट हॉल प्राप्त किये। 15 ओवरों में 6/27 के साथ अपना अभियान समाप्त करते हुए अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जबरदस्त अभ्यास किया है।

पहली पारी में अश्विन खास नहीं कर पाए थे। एक विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में वह खाता नहीं खोल पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने पूरी तरह से बदलाव दिखाया और घातक गेंदबाजी की। उनके पांच विकेटों ने सोमरसेट को हिलाकर रख दिया। बुधवार को लंच तक सोमरसेट ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 60 रन बनाए। इनमें अश्विन के 5 विकेट थे। इसके बाद फिर से खेल शुरू होने पर अश्विन को एक और विकेट मिला और सोमरसेट की पारी 69 रनों के मामूली स्कोर पर समाप्त हो गई।

मैच में दूसरी बार गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अश्विन ने सोमरसेट के बल्लेबाज स्टीवन डेविस (7), टॉम लैमोनबी (3), कप्तान जेम्स हिल्ड्रेथ (14), जॉर्ज बारलेट (12), रूलोफ (7), वैन डेर मर्व। को आउट किया। यह अश्विन का 49वां पांच विकेट हॉल और काउंटी क्रिकेट में सातवां पांच विकेट हॉल है। सेशन ब्रेक में सोमरसेट ने सरे के खिलाफ 249 रनों की लीड ली।

अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में पहले नॉटिंघमशायर और वोरस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया है, जिसके लिए उन्होंने क्रमशः चार विकेट और दो बार पांच विकेट हॉल लिए थे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम इस समय छुट्टियाँ बिता रही है। ऐसे में अश्विन ने अभ्यास मैच खेलने का मन बनाया और इस समय का सही उपयोग करने का फैसला लिया।

सोमरसेट के लिए अश्विन ने पहली पारी में पहला ओवर डाला था। 11 साल में काउंटी क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने इस तरह गेंदबाजी की शुरुआत की। अश्विन के लिए यह काउंटी अभ्यास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मदद करेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma