कर्नाटक टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद दिग्गज बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
आर समर्थ
आर समर्थ

विजय हजारे ट्रॉफी ((Vijay Hazare Trophy)) के आगामी सीजन के लिए कर्नाटक का कप्तान बनाए जाने के बाद सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रविकुमार ने कर्नाटक का कप्तान बनाया जाना अपने लिए सम्मान और गौरव की बात बताया है।

कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले रविकुमार समर्थ को करुण नायर की जगह कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। करुण नायर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के कप्तान थे लेकिन टीम को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है और उनकी जगह रविकुमार समर्थ को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में रविकुमार समर्थन ने कहा "कर्नाटक का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। टीम के लिए खेलना ही काफी बड़ी बात होती है और अब कप्तानी भी मिलने के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा है। घर पर सब लोग काफी खुश हैं और उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है

रविकुमार समर्थ ने 2014 में कर्नाटक के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था

28 वर्षीय आर समर्थ ने कर्नाटक के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू नवंबर 2014 में किया था। बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक आर समर्थ ने 32 मैचों में 41.71 की शानदार औसत से कुल 1162 रन कर्नाटक के लिए बनाए हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की पूरी टीम इस प्रकार है

रविकुमार समर्थ (कप्तान), करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, रोहन कदम, देगा निश्चल, केएल श्रीजीत, शरत बीआर (विकेटकीपर), रक्षित एस (विकेटकीपर), अनिरुद्ध जोशी, केवी सिद्धार्थ, निकिन जोसे, श्रेयस गोपाल, जगदीशन सुचित, कृष्णप्पा गौतम, आदित्य सोमन्ना, शुभांग हेगड़े, अभिमन्यु मिथुन, प्रसिद्ध कृष्णा, रोनित मोरे, व्यस्क विजयकुमार, मनोज भंडागे और एमबी दर्शन।

ये भी पढ़ें: डोमेस्टिक क्रिकेट के 3 अहम खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल नीलामी में महंगी बोली लग सकती है