Ravindra Jadeja Will Return On Field Soon : भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पिछले काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं। जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि अब उनकी जल्द ही मैदान में वापसी होने वाली है। लेकिन जडेजा इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
रविंद्र जडेजा ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला था। उन्होंने इसके बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अब केवल वनडे और टेस्ट में ही खेलने का फैसला किया है। हालांकि जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें रविंद्र जडेजा का नाम नहीं था। इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई। जडेजा की बजाय शिवम दुबे और रियान पराग पर भरोसा जताया गया।
रविंद्र जडेजा की जल्द होगी मैदान में वापसी
अब फैंस के मन में यही सवाल है कि आखिर कब तक रविंद्र जडेजा की मैदान में वापसी हो सकती है। ऐसे में हम आपको बता दें कि जडेजा की जल्द ही मैदान में वापसी हो सकती है। दरअसल आगामी 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है और इसमें रविंद्र जडेजा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। जडेजा से कहा गया है कि वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लें।
रविंद्र जडेजा के अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में जडेजा की टक्कर इन दोनों खिलाड़ियों की टीम से हो सकती है। इस बार दिलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट अलग होगा। यह टूर्नामेंट अब जोनल फॉर्मेट पर नहीं खेला जाएगा और इसी वजह से कुल मिलाकर चार स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। जिसका नाम इंडिया ए, बी, सी और डी होगा। जडेजा के अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों से भी इसमें खेलने के लिए कहा गया है। इशान किशन को भी किसी टीम में शामिल किया जा सकता है।