इंग्लैंड दौरे से पहले रवींद्र जडेजा ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करके रचा इतिहास 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 17 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 17 third NRMA Insurance Test - Source: Getty

Ravindra Jadeja Record: IPL 2025 के समापन के बाद, टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आयोजन 20 जून से होगा। भारतीय फैंस इस दौरे के शुरू होने का बेसब्री से कर रहे हैं। इस दौरे के शुरू होने से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, जडेजा टेस्ट में सबसे लम्बे समय तक ऑलराउंडर्स की नंबर 1 रैंक पर काबिज रहने वाले प्लेयर बन गए हैं।

Ad

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास

जडेजा की गिनती विश्व के सबसे सफल ऑलराउंडर्स के तौर पर होती है। उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। जडेजा पिछले काफी समय से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं। जडेजा 1152 दिनों से नंबर 1 के पायदान पर जमे हुए हैं।

Ad

मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहंदी हसन मिराज हैं जिनके नाम 327 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में जडेजा इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं।

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा ने 2022 में 9 मार्च को जारी की गई आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन को हासिल किया था। उसके बाद से 1152 दिन बीत गए हैं और जडेजा इस पोजीशन पर कायम हैं।

रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर

रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर एक नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 80 मुकाबले खेले हैं और 34 से ऊपर की औसत से 3370 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं और 175* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। गेंदबाजी में जडेजा 24.14 की औसत से 323 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें 15 पांच विकेट हॉल और 3 दस विकेट हॉल शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications