IPL 2024 में सोमवार को सीजन का 22वां मुकाबला दो चैंपियन टीमों के बीच खेला गया। एक तरफ पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स थी, दूसरी तरफ दो बार ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स। इस मुकाबले (CSK vs KKR) में अपने घरेलू मैदान पर खेल रही चेन्नई की टीम का दबदबा देखने को मिला और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी के साथ 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। सीएसके की जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अहम योगदान रहा और उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। इस अवार्ड को जीतते ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने के मामले में दिग्गज एमएस धोनी की बराबरी कर ली है।
रविंद्र जडेजा ने बीते दिन एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम की 7 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन दिए और तीन अहम विकेट निकाले, जिसकी वजह से केकेआर बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
जडेजा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 177 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, एमएस धोनी ने भी 249 मुकाबलों में 15 बार चेन्नई की टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। इस तरह जड्डू ने अपने पूर्व कप्तान की बराबरी कर ली है और अगर वह आगामी मैचों में एक भी बार यह अवार्ड जीतते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने की उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
आइये नजर डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर:
15 - एमएस धोनी
15 - रविंद्र जडेजा
12 -सुरेश रैना
10 - ऋतुराज गायकवाड़
10 - माइकल हसी