'मैं मैदान पर जो कुछ भी...'- रविंद्र जडेजा ने खास शख्स को दिया ट्रिब्यूट, शेयर की प्यारी तस्वीर 

Neeraj
Photo Credit: Ravindra Jadeja Instagram
Photo Credit: Ravindra Jadeja Instagram

Ravindra Jadeja Share special post for his Mother: वर्तमान में रविंद्र जडेजा की गिनती भारत (Team India) के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। जडेजा इन दिनों ब्रेक पर हैं और आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक्शन में दिखे थे। इसी बीच जडेजा ने अपनी दिवंगत माँ को ट्रिब्यूट देने के लिए सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।

दरअसल, मंगलवार को जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को हाथ से ड्रा किया गया है, जिसमें जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं और बगल में उनकी माँ भी खड़ी नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं मैदान पर जो कुछ भी कर रहा हूं। वह आपको श्रद्धांजलि है माँ।'

सड़क हादसे में हुई थी रविंद्र जडेजा की माँ की मौत

रविंद्र जडेजा 17 साल के थे, जब उनकी माँ लताबा का एक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठी थीं। उनकी माँ पेशे से एक नर्स थीं और पिता प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया करते थे। जडेजा की माँ हमेशा से चाहती थीं कि वह क्रिकेटर बने, जबकि पिता का सपना अपने बेटे को आर्मी में भेजने का था।

आर्मी में जाने के लिए जडेजा ने 6 महीने की एक स्कूल से ट्रेनिंग भी ली थी और वह टेस्ट पास करने में भी कामयाब हो गए थे। लेकिन सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के बाद दूसरे दिन ही जडेजा ने अपने पिता को साफ़ बताया कि वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं। हालांकि, जडेजा द्वारा इस बात को कहने पर उनके पिता को ज्यादा हैरानी नहीं हुई, क्योंकि वो भी क्रिकेट के प्रति अपने बेटे की दीवानगी के बारे में अच्छे से जानते थे। आखिरकार जडेजा क्रिकेटर बनने में सफल हुए लेकिन उनकी माँ अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचते हुए नहीं देख पाईं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे रविंद्र जडेजा!

रविंद्र जडेजा अब श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली वनडे सीरीज के जरिए फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया के नए कोच चाहते हैं कि सभी सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा लें। जडेजा के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications