इंदौर टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा ने लगाया संजय मांजरेकर को गले, वीडियो आया सामने 

Neeraj
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा का शानदार फॉर्म जारी है
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा का शानदार फॉर्म जारी है

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व भारतीय (Indian Cricket Team) क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जडेजा पहले मांजरेकर को हाथ मिलाने की पेशकश करते हैं और बाद में उन्हें मुस्कुराते हुए गले लगा लेते हैं।

बता दें कि, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने एक ट्वीट करते हुए, जड्डू को 'बिट्स एंड पीस' प्लेयर बताया था, जिसके बाद जडेजा ने ट्वीट करते हुए मांजरेकर पर पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया था। हालाँकि, इस वाकये के बाद, मांजरेकर ने एशिया कप 2022 के दौरान पहली बार जडेजा का इंटरव्यू लिया था और उस समय उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर से पहले पूछा था कि क्या आप मुझसे बात करने में ठीक तो महसूस कर रहे हैं न जड्डू , जिसके जवाब में जड्डू ने हँसते हुए कहा था, हां, हां बिल्कुल।

अब जडेजा द्वारा मांजरेकर को गले लगाने वाले वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हैं और इस स्वीट जेस्चर के लिए उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो मैच के तीसरे दिन की सुबह का है जब जडेजा हरभजन सिंह और एंकर जतिन सप्रू से हाथ मिलाने के बाद पास में खड़े मांजरेकर से मिलते हैं और फिर गले भी लगते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा इस समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैच खेले हैं और गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट झटके हैं और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले पायदान पर हैं। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए तीन मैचों की चार पारियों में 107 रन बनाये हैं। सीरीज में अभी एक मुकाबला और बचा है जो कि 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि जडेजा आखिरी मैच में भी अपनी लाजवाब फॉर्म को जारी रखेंगे।

Quick Links