Team India Jasprit Bumrah like Bowlers: भारतीय क्रिकेट टीम एक और ICC टूर्नामेंट जीतने के इरादे से दुबई रवाना होने वाली है। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने का झटका भारतीय टीम को जरूर लगेगा। बुमराह हमेशा भारत के एक्स फैक्टर रहे हैं और उनके नहीं खेलने से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बड़ी राहत पहुंची होगी। भारतीय टीम को अब ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो टीम में वह काम करके दिखा सकें जो बुमराह करते आए हैं। भारत के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद भी हैं जो टीम में वह रोल निभा सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो टीम में जसप्रीत बुमराह वाला काम कर सकते हैं।
#3 अर्शदीप सिंह
बुमराह की सबसे अच्छी क्वालिटी रनों की गति पर रोक लगाना और शुरुआत में ही टीम को सफलता दिलाना है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए वही काम कर रहे हैं। नई गेंद से अर्शदीप अधिकतर मौकों पर टीम को सफलता दिलाने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह इसी तरह शुरुआत में ही विपक्षी टीम के विकेट चटकाते रहें। अर्शदीप बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हैं जो बुमराह की खासियत मानी जाती है।
#2 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी स्किल और अनुभव में बुमराह से आगे हैं और उनसे ही टीम को सबसे अधिक उम्मीदें भी हैं। चोट से वापसी कर रहे शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह लय में नहीं दिखाई दिए। हालांकि, इसके बावजूद उनकी गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में शमी अपने पूरे उफान पर रहें। ऐसा होने से भारत को बुमराह की कमी बहुत कम ही खलेगी। शमी अगर पूरी तरह से लय पकड़ ले गए तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का काम आसान हो जाएगा।
#1 रविंद्र जडेजा
वनडे क्रिकेट में बीच के ओवर सबसे अहम होते हैं। इन ओवरों में जहां बल्लेबाजी कर रही टीम एक अच्छी साझेदारी लगाने की कोशिश करती है तो वहीं गेंदबाजी कर रही टीम लगातार अंतराल पर विकेट निकालना चाहती है। बीच के ओवर में स्पिनर्स का काम काफी अहम हो जाता है और इसी जगह पर रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के बहुत काम आ सकते हैं। जडेजा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे।
जडेजा ऐसे गेंदबाज हैं जो रनों का सूखा पड़वा देते हैं और इसी चक्कर में उन्हें विकेट भी मिलते रहते हैं। जडेजा गेंद को बहुत अधिक टर्न नहीं कराते हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी खासियत भी यही है। स्टंप को पकड़कर गेंदबाजी करने वाले जडेजा को अगर हल्की सी भी टर्न प्राप्त होती है तो ये बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती है।